मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति के मेरठ मंडल अध्यक्ष ने किया सफाई कर्मियों स्वागत।

मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति के मेरठ मण्डल अध्यक्ष व आसपा के महानगर अध्यक्ष मोहित सूद वाल्मीकि के सहयोग से सफ़ाई मित्र सम्मान समारोह हुआ सफ़ल ।
मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति पंजीकृत के मेरठ मण्डल अध्यक्ष व आज़ाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष मोहित सूद के सहयोग से सफ़ाई मित्र सम्मान समारोह में 100 वार्डों के काफ़ी जनसंख्या में सफ़ाई मित्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम नेहरू नगर में शामिल हुए जिसमें सफ़ाई नायक, सफ़ाई मित्र, ड्राईवरो ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प आर डी शर्मा व उत्तर प्रदेश सफ़ाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि को मोहित सूद ने सफ़ाई मित्र सम्मान समारोह में सफ़ाई मित्रों की समस्याओं से भी अवगत कराया सूद ने बताया कि सफ़ाई मित्रों को सुबह 5 बजे ड्यूटी पर बुलाया जाता है जो गलत है और बिना गलती व बिना नोटिस के ट्रांसफर कर दिए जाते हैं इनके ऊपर किसी भी वार्ड में हमला हो जाता है तब भी विभाग के अधिकारी इनका साथ नहीं देते है और छोटी छोटी बात को लेकर नौकरीयो से सेवा समाप्त कर दी जाती है व अन्य कार्य में भी इनका शोषण हो रहा है सबसे पहले इन सफ़ाई मित्रों व सफ़ाई नायकों व ड्राइवरों का स्वास्थ्य विभाग में शोषण होना बंद होना चाहिए सूद ने ये भी बताया अगर अधिकारियों से ज़्यादा इनका सबसे ज्यादा शोषण अगर कोई कर रहा है तो वो है बाहरी व निगम के बिना सफ़ाई मित्रों द्वारा चुने हुए यूनियन के नेता सफ़ाई मित्रों व सफ़ाई नायकों व ड्राइवरों को जागरूक करने के लिए उनको प्रेरित किया की आपको अपना दीपक स्वम बनना चाहिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लिखित में दे कर स्वास्थ्य विभाग के सफ़ाई मित्रों व सफ़ाई नायकों व ड्राइवरों को एक होकर यूनियन का चुनाव करवाना चाहिए जिससे ये अपनी मांगों को सीधा रखकर अपनी समस्याओं को खुद हल करा सके जिससे ये बाहरी व निगम के बिना सफ़ाई मित्रों द्वारा चुने गए नेताओं की दुकानें बंद होगी और आपका शोषण होना अपने आप बंद हो जायेगा इससे अधिकारियों के पास भी निर्वाचित यूनियन की जानकारी रहेगी और अधिकारियों को भी केवल एक ही यूनियन की बताओ को सुनने में आसानी होगी इससे अधिकारियों को तीन यूनियन की जगह एक यूनियन से मिलना आसान हो जायेगा और सुविधा भी मुहैय्या करने में आसानी होगी और समय पर उनकी मांगो का निस्तारण करना समय रहते हुए हो जाया करेगा उन्होंने बताया कि हमारी संस्था व पार्टी आपके साथ कन्धे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ी है कही भी हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी चीफ व सांसद लोकसभा नगीना उत्तर प्रदेश एड चंद्रशेखर आजाद जी की आपको कही जरूरत पड़ती है तो आपके बीच में बुलवाकर आपकी समस्याओं से अवगत कराएंगे और निस्तारण भी कराने का काम हम करेंगे