October 22, 2025

मेरठ परिवर्तन संस्था द्वारा, विश्वरत्न,विश्वभूषण,भारतरत्न, महाविद्वान,महानायक,अर्थशास्त्री,महान इतिहासकार,संविधान निर्माण कर्ता,क्रांतिसूर्य,युगपुरुष,ज्ञानसूर्य, बोधीसत्व,महामानव डॉ.बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

मेरठ परिवर्तन संस्था द्वारा, विश्वरत्न,विश्वभूषण,भारतरत्न, महाविद्वान,महानायक,अर्थशास्त्री,महान इतिहासकार,संविधान निर्माण कर्ता,क्रांतिसूर्य,युगपुरुष,ज्ञानसूर्य, बोधीसत्व,महामानव डॉ.बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
  1. *कुटी चौराहा शास्त्री नगर मेरठ स्थित राजा हरिश्चंद्र भवन में संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी की अध्यक्षता एवं पंकज दास के मंच संचालन में सम्पन्न हुवा परिवर्तन संस्था भारत का फुले अम्बेडकर रेव्यूलेशन सेमिनार। इस अवसर पर संस्था प्रमुख चौ0 विनोद अम्बेडकर रहे मुख्य अतिथि तथा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह, महिलाविंग की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी अम्बेडकर, वरिष्ठ समाज सेवी ओमप्रकाश चौटाला एवं नेपाल सिंह बौद्ध रहे विशिष्ट अतिथि ।

सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए परिवर्तन संस्था भारत के संस्थापक चौ0 विनोद अम्बेडकर ने अपने प्रबोधन में कहाकि पूरे देश में आज ज्योतिबा फुले और आंबेडकर जयंती पर बधाई संदेश या छोटे बड़े आयोजन हो रहे है किंतु बधाई संदेश देने अथवा आयोजन करने वाले 95% लोग ना बाबा साहेब आंबेडकर और ना ही ज्योतिबा फुले को जानते समझते है और ना उनके सिद्धांतों और विचारधारा पर चलते है। इससे हम यह तो खुशी जाहिर कर सकते है कि आज चारों और फुले आंबेडकर गुंजायमान हो रहे है लेकिन वैचारिक रूप से उपस्थित नहीं मुझे इस बात की चिंता होती है। मैं अपने हर छोटे बड़े आयोजन में दो तीन प्रश्न विचारधारा के बाबत महापुरुषों को लेकर पूछता हूं तो अपने वो लोग जो कहते है कि हम फुले आंबेडकर को मानते है वो उत्तर नहीं देते तब यह उनका प्रतीकात्मक रूप से मान लेना मात्र है जबकि जरूरत तो जानने की है और जानकर उनके सिद्धांतों और विचारधारा को अनुशरण करने की है।

सेमिनार में मुख्यरूप से पवन वेद, सोनू टांक, पंकज दास, मनोज वर्मा, बिजेंद्र सागर, मोहित मोंगिया, संजीव कुमार, सुजल भाटिया, विक्की भाटिया, छोटे, जितेंद्र काजीपुर, संजय जाटव, विनोद वर्मा, सुरेंद्र मास्टरजी, रवि चौटाला, अंकुश कुमार, रिंकू लोहारे, प्रदीप कुमार, महेंद्र ठेकेदार, दीपक विरहा, कु0 कनक अम्बेडकर, कु0अंजली कल्याण कु0 रीना आदि स्त्री पुरुष मौजूद रहे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.