November 17, 2025

इगास पर रुद्रप्रयाग पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

इगास पर रुद्रप्रयाग पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

सीएम बोले—जनता का दुख मेरा अपना दुख, हर संभव मदद का भरोसा दिलाया 

रुद्रप्रयाग। लोकपर्व इगास (बूढ़ी दिवाली) के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को रुद्रप्रयाग पहुँचे। उन्होंने हालिया आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान सीएम धामी ने माताओं–बहनों से भेंट की और उन्हें फल व उपहार भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने परिवारों के बीच बैठकर भोजन भी किया।

सीएम धामी ने इस मुलाकात को भावुक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों के दुःख की अनुभूति उनकी अपनी पीड़ा के समान है और राज्य सरकार हर स्तर पर संकटग्रस्त परिवारों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए उनका संकल्प और अधिक दृढ़ हुआ है। उन्होंने कहा—“जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी शक्ति है और जन-जन के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरा उद्देश्य।”

कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी भी मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.