November 18, 2025

सरकारी भूमि पर बने अवैध ढांचे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र

सरकारी भूमि पर बने अवैध ढांचे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र

नोटिस के बाद भी कब्ज़ा न हटने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की

हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में सरकारी भूमि को कब्ज़े से मुक्त कराने की प्रशासनिक कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पथरी रोह पुल के पास करीब दो बीघा सरकारी भूमि पर बने अवैध ढांचे को प्रशासन ने हटवा दिया। सिंचाई विभाग की ओर से पहले ही जिम्मेदारों को नोटिस भेज दिया गया था, लेकिन तय अवधि में अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया। जिसके बाद विभागीय आदेश के आधार पर आज बुलडोज़र लगाकर निर्माण को तोड़ा गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सरकारी जमीनों पर बनी अवैध संरचनाओं के खिलाफ अभियान तेज़ कर दिया गया है। अधिकारियों ने साफ कहा कि राज्य की भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्ज़ा या अनधिकृत निर्माण स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रशासनिक टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा ताकि कार्रवाई के दौरान कोई विवाद या बाधा न उत्पन्न हो। प्रशासन का कहना है कि आगे भी ऐसी सभी जगहों की पहचान कर क्रमबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.