January 20, 2026

सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’, फैंस में दिखा उत्साह, फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’, फैंस में दिखा उत्साह, फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

मार्वल स्टूडियोज ने अपनी नई पेशकश ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के जरिए एक बार फिर अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स को नया जीवन देने की कोशिश की है। चार नए सुपरहीरोज की एंट्री के साथ ये फिल्म न सिर्फ नॉस्टैल्जिया जगाती है, बल्कि भविष्य की ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे ‘अवेंजर्स: डूम्सडे’ की नींव भी रखती है।

बॉक्स ऑफिस पर धीमी लेकिन स्थिर शुरुआत
भारत में रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म ने 5.1 करोड़ रुपये की कमाई की।

हिंदी वर्जन से 1.15 करोड़

इंग्लिश वर्जन से 3.75 करोड़

तमिल और तेलुगु वर्जन से लगभग 10-10 लाख
हालांकि ये आंकड़े बहुत भारी-भरकम नहीं हैं, लेकिन इससे साफ है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता जरूर थी।

कहानी में विज्ञान, इमोशन और सुपरपावर्स का मिश्रण
कहानी चार वैज्ञानिकों की है जो एक स्पेस मिशन के दौरान एक रहस्यमयी कॉस्मिक एनर्जी से प्रभावित हो जाते हैं। इसके बाद उनके अंदर जन्म लेती हैं असाधारण शक्तियां:

रीड रिचर्ड्स उर्फ मिस्टर फैंटास्टिक – शरीर को किसी भी आकार में मोड़ने की क्षमता

सू स्टॉर्म उर्फ इनविजिबल वुमन – अदृश्य होने और फोर्सफील्ड बनाने की ताकत

जॉनी स्टॉर्म उर्फ ह्यूमन टॉर्च – आग में बदलने और उड़ने की क्षमता

बेन ग्रिम उर्फ द थिंग – रॉक-जैसे शरीर और गज़ब की ताकत

इन किरदारों को पर्दे पर उतारते हैं – पेड्रो पास्कल, वनेसा किर्बी, जोसेफ क्विन और एबॉन मॉस-बच्राक, जिनकी परफॉर्मेंस फिल्म को दमदार बनाती है।

क्या यह फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी?
मार्वल के पिछले कुछ प्रोजेक्ट्स को मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बीच, ‘फर्स्ट स्टेप्स’ ने थोड़ी स्थिर और संतुलित प्रतिक्रिया पाई है। पुराने ‘फैंटास्टिक फोर’ के फैंस के लिए इसमें नॉस्टैल्जिया है, तो वहीं नए दर्शकों के लिए यह एक रीफ्रेशिंग रीबूट है। साथ ही यह फिल्म आने वाले मार्वल फेज के लिए एक मज़बूत आधार बनकर उभरती है।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.