आज़ाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी के द्वारा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।

आज आजाद समाज पार्टी काशीराम जिला व महानगर के नेतृत्व में जिला कार्यालय गाजियाबाद पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिलाधिकारी गाजियाबाद के द्वारा प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और बताया जो उत्तर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27965 प्राथमिक विद्यालयों को विलय करके बंद करना है ।
संविधान के अनुच्छेद 21 ए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और अनुच्छेद 46 कमजोर वर्गों की शिक्षा और आर्थिक हितों की सुरक्षा के प्रावधानों का उलंघन है जो सरकार द्वारा किया गया है और संविधान में अधिकार मिले हुए हैं गरीबों के बच्चों को सरकार के स्कूलों में शिक्षा मिलना अनिवार्य है इसलिए तत्काल स्कूल बंद करने के निर्णय को वापस लिए जाए और जनपद कौशांबी के थाना सैनी में 8 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए और जनपद प्रयागराज के इशोरट गांव थाना करछना में अनुसूचित जाति के व्यक्ति के जिंदा जलाकर मार देने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की मांग की और दिनांक 29 /6/25 को करछना में पीड़ित परिवार के आरोपियों तथा स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के द्वारा पथराव लाठी चार्ज मोटरसाइकिलो को तोड़ना और जालना एवं इस प्रकरण में सुनील कुमार गौतम उम्र 25 वर्ष दलित युवक की मृत्यु हो जाने पर सभी घटनाओं की सीबीआई द्वारा निष्पद जांच कराई जाने की मांग की गई और पीड़ितो तो न्याय दिलाने की मांग की गई गांव इशोरट थाना करछना प्रयागराज में इस प्रकरण में पकड़े गए निर्दोष व्यक्तियों को तत्काल रिहा किया जाने की मांग आजाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद ने अपने ज्ञापन पत्र के
माध्यम से राज्यपाल को इन सब घटनाओं से अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की इस मोखे पर उपस्थित गण सतपाल चौधरी कोर कमेटी सदस्य पश्चिमी प्रदेश प्रभारी उ प, निजाम चौधरी पश्चिमी प्रभारी, तालिब चौधरी, मेरठ मंडल प्रभारी, शैलजा, जितेन्द्र सिद्धार्थ जिला प्रभारी, मोहित सूद वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष
ए एस पी गाजियाबाद, संजीव गौतम जिलाध्यक्ष भीम आर्मी, एन डी खान महानगर अध्यक्ष भीम आर्मी पुष्पेंद्र जाटव , मनोज जाटव पूर्व जिलाध्यक्ष, अजय प्रधान, अंकित राठी, शिवा राठी, व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे