पूर्वी जिला थाना मयूर विहार के जे जे क्लस्टर हाउस में ATO प्रमोद कुमार जी की अध्यक्षता की गई, जिसमें लोगों द्वारा समस्याओं रखा गया ।

पुर्वी जिला थाना मयूर विहार में जे जे कलस्टर हाऊस की आवश्यक मिटिंग हुई । जिसकी अध्यक्षता A T 0 श्री प्रमोद कुमार जी के द्वारा की गई । इसमे बहुत से लोगो ने अपने आस पड़ोस में चल रहे, नशा बेचने वाले, जुआ सट्टा चलाने वालो पर, नजर रखे और पड़ोस मे छोटे बच्चो को अच्छी शिक्षा को लेकर जोर दिया गया ।
मीटिंग में करीब 30 क्लस्टर के लोग शामिल रहें । जे जे क्लस्टर हाउस कलस्टर हाऊस के चेयरमैन ATO प्रमोद कुमार सहाब ने कहा कि, बेखौफ होकर रहो और पास पड़ोस मे हो रहे, गलत कार्यों पर नजर रखे । ओर इसकी सुचना पुलिस के दे । ताकि पुलिस कार्यवाही समय रहते इस अकुंश लगा सकें ।
इसमे पुलिस मित्रा एवं जे जे कल्सटर हाऊस के सदस्य रियाजुद्दीन सैफीपिंकी त्यागी दिपक कुमार सुभाष चोटाला सुधा अयैर अजहर इमाम रिजवी रियासत अली ! व अन्य लोग शामिल रहे