October 21, 2025

लोनी तहसील बार एसोसिएशन ने प्रस्तावित कार्यालय के निर्माण स्थान का कड़ा विरोध जताते हुए, जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

लोनी तहसील बार एसोसिएशन ने प्रस्तावित कार्यालय के निर्माण स्थान का कड़ा विरोध जताते हुए, जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

गाजियाबाद लोनी तहसील (बार एसोसिएशन) ने ग्राम लोनी (चकबंदी बाहरी) स्थित खसरानंबर 1464/1 प्रस्तावित उपजिलाधिकारी (एस डी एम) कार्यालय की स्थापना का विरोध जताया है । इस संबंध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष जे0 पी0 शर्मा सचिव विजय आनंद ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपते हुए कहा कि, प्रशासन द्वारा चुना गया यह स्थान न तो जनता और नहीं अधिवक्ताओं के लिए सुविधाजनक है ।

ज्ञापन में बताया गया है कि प्रस्तावित स्थान रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया के बीच आता है । जहां चारों ओर फैक्ट्रियां और ट्रक ट्राली की आवाजाहीं रहती है । ऐसे माहौल में वादकारियों अधिवक्ताओं और बनामा लेखकों को न्याय कार्यों के लिए पहुंचना बहुत कठिन होगा । इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था भी नहीं है जबकि रोजाना सैकड़ों वाहन दस्तावेजों के पंजीकरण और अन्य कार्यों के लिए पहुंचते हैं । बार एसोसिएशन ने यह भी बताया कि , बरसात के दिनों में दिल्ली गाजियाबाद मार्ग के साथ-साथ प्रस्तावित स्थल पर भी पानी भर जाता है । जिसे कार्यालय का संचालन प्रभावित होगा , वही प्रस्तावित स्थान पर अधिवक्ताओं और बात कार्यों के बैठने की भी कोई व्यवस्था नहीं है । बार एसोसिएशन ने कहा कि प्रस्ताव तैयार करते समय अधिवक्ताओं और वादकारियों की आवश्यकताओं को नजरअंदाज किया गया है । इसलिए स्थल पर कार्यालय की स्थापना का कड़ा विरोध किया जाता है । संगठन की मांग है कि जिलाधिकारी कार्यालय का तहसील मुख्यालय के समीप किसी उपयुक्त स्थान पर स्थापित किया जाए । जिससे आम जनता न्यायिक कार्यों के लिए आसानी से पहुंच सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.