मोहित सूद वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद आजाद समाज पार्टी,ने दी बधाई ओर शुभकामनाएं ।

मोहित सूद वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद ने नवनियुक्त थाना प्रभारीयो को दी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
आजाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष मोहित वाल्मीकि व उनकी टीम द्वारा नव नियुक्त थाना प्रभारीयो का उनके कार्यालय पहुंचकर बुके व मिठाई खिलाकर थाना प्रभारी घंटाघर धर्मपाल जी व थाना प्रभारी कविनगर अनुराग शर्मा जी, थाना प्रभारी नंदग्राम उमेश कुमार जी को नवनियुक्त थाना प्रभारी बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी और मोहित सूद वाल्मीकि ने बताया कि आज़ाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन का हमेशा सहयोग करती रहती है ओर पीड़ितों की लड़ाई को लड़के उनको न्याय दिलाने में हमेशा सहयोग करती रहती है थाना प्रभारीयो ने बताया कि आज़ाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद के पदाधिकारियों की बातों को और समस्याओं को पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुनते भी है और समस्याओं का समाधान भी कराते हैं और पीड़ितो को न्याय भी देने का कार्य पुलिस प्रशासन करता है और सहयोग भी समय समय पर किया जाता रहता है
उपस्थित गण संजय मास्टर महानगर उपाध्यक्ष रामानंद कार्यालय प्रभारी, सुन्दर बेनीवाल वार्ड अध्यक्ष 34, राजकुमार चड्डा वार्ड अध्यक्ष 18, सागर वाल्मीकि आसपा नेता अनु वाल्मीकि कुनाल सिंह, अतुल सिंह, चेतन आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे