पंकज कुमार पारचा, लोगो को वकील के चैंबर पर बुलाकर उनके साथ करता था ज्यादती, अवैध वसूली और मारपीट ।

गाजियाबाद नंदग्राम, विकलांग कालोनी निवासी, दीपक कुमार पुत्र टिम्मल सिंह ने, एक लिखित शिकायती पत्र, विरुद्ध पंकज पार्चा, पुत्र सुरजभान निवासी, विकलांग कालोनी ने, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को, दिया गया ।
जिसमें दीपक कुमार द्वारा, पंकज कुमार पर आरोप लगाया है कि, उनके भाई सुनील कुमार को, पंकज कुमार ने, फोन करके गाजियाबाद कोर्ट में, बुलाया था । जिनके साथ, कपिल ओर जुग्गन भी गए थे । कई घंटे बीत जाने के बाद, जब वापस आए तो, उन्होंने हकीकत बताई कि, किस तरह से, पंकज पारचा ओर उसके, साथियों ने मिलकर, चैंबर नंबर 1070 पहुंचते ही, सबसे पहले उन्हें बंधक बनाया लिया गया, उनके फोन छीन लिए गए, ओर उसके बाद, उनके साथ मारपीट, ओर तरह तरह की यातनाएं, ओर धमकी दी गई ।
पीड़ितों ने बताया कि उनके हाथों की उंगलियों के निशान कोरे कागज पर लिए गए । जिनका वकीलों के माध्यम से वह दुरुपयोग कर सकता है । पीड़ितों ने यह भी बताया कि उनके बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं और कहा नौकरी करते हैं । ये सब उनसे बंद दरवाजे ओर डंडे के जोर पर किया गया । पीड़ितों का कहना है कि, पुलिस अधिकारियों से मिलने के बाद लगता है अब हमें न्याय मिल जाएगा ।