गाजियाबाद से भाजपा के कर्मठ, जुझारू, मेहनती, संघर्षशील और ईमानदार कार्यकर्ता एडवोकेट श्री संजय कश्यप जी को भारत सरकार द्वारा गेल इंडिया के डायरेक्टर नियुक्त किए जाने पर दी बधाई और शुभकामनाएं ।

गाजियाबाद से भाजपा के कर्मठ, मेहनती, संघर्षशील, जुझारू कार्यकर्ता, एडवोकेट संजय कश्यप जी को, पुनः गेल इंडिया के डायरेक्टर , नियुक्त जाने पर, उनके आवास पर प्राइम इंडिया न्यूज की टीम के साथ बधाई देने , गाजियाबाद के स्टोरी हैड गौरव रल्हन जी , ओर प्राइम इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ सत्यवीर सिंह जी , उनके गाजियाबाद स्थित लोहिया नगर आवास पर पहुंचे ।
एडवोकेट संजय कश्यप जी को पुनः भारत सरकार द्वारा गेल इंडिया के, डायरेक्टर नियुक्त किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई । साथ ही एडवोकेट संजय कश्यप जी के आवास पर उपस्थित ,
यू पी सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर सीएमओ झांसी, ओर एडिशनल डायरेक्टर जैसे पदों पर सेवा दे चुके, जाने माने अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर ए0 के0 सिंह जी का भी शॉल ओर बुके देकर सम्मान किया गया है । प्राइम इंडिया न्यूज इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।