October 23, 2025

‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज, अक्षय–अरशद आमने-सामने

‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज, अक्षय–अरशद आमने-सामने

बॉलीवुड के चर्चित कोर्टरूम ड्रामा सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके साथ ही दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार एक ही फ्रेम में जॉली के रूप में नज़र आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि इस बार कहानी सिर्फ कोर्ट और कॉमेडी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि किसानों की जमीनी लड़ाई और उनके दर्द को भी बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा।

3 मिनट 5 सेकंड लंबे ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक शक्तिशाली उद्योगपति किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश करता है। किसान अपनी लड़ाई लेकर जॉली यानी अरशद वारसी के पास पहुंचते हैं। लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब दूसरी ओर उसी उद्योगपति का केस लड़ने के लिए अक्षय कुमार खड़े हो जाते हैं। इस बार कोर्ट में जॉली बनाम जॉली की भिड़ंत देखने को मिलेगी, जहां एक तरफ सामाजिक न्याय और किसानों की आवाज़ है तो दूसरी तरफ ताकतवर लॉबी।

फिल्म में गजराज राव इस बार विलेन के तौर पर बिल्कुल अलग अंदाज़ में दिख रहे हैं। वहीं, हुमा कुरैशी और अमृता राव अपने-अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगी। इसके अलावा सीमा बिस्वास और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी फिल्म की कहानी को गहराई देंगे।

निर्देशक सुभाष कपूर की यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि पहली बार दोनों जॉली—मेरठ वाले (अरशद वारसी) और कानपुर वाले (अक्षय कुमार)—एक साथ कोर्ट रूम में आमने-सामने होंगे। कॉमेडी, इमोशन और सामाजिक मुद्दों का मिश्रण यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अलग ही अनुभव देने वाली है।

(साभार)

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.