दिल्ली पुलिस कॉलोनी से चोरी हुई सरकारी पिस्तौल केस में तीन आरोपी पकड़े गए

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के घर से चोरी हुई सरकारी पिस्तौल और अन्य जरूरी सामान बरामद कर लिए गए हैं। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। घटना मॉडल टाउन स्थित पुलिस कॉलोनी की है, जहां अपराध शाखा में तैनात एसआई के घर को चोरों ने निशाना बनाया था।
तीन युवक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सरकारी पिस्तौल और अन्य सामानों की चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप, अनमोल और सुनील के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस को सरकारी पिस्तौल, कारतूस और हथकड़ी का खाली मैगजीन मिला है। हालांकि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड दीपक कुमार अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में एसआई
पीड़ित एसआई विकास कुमार, जो कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में तैनात हैं, अपने परिवार के साथ मॉडल टाउन की पुलिस कॉलोनी में रहते हैं। विकास कुमार ने बताया कि 5 अगस्त की रात एक संभावित छापेमारी के चलते वे अपनी सर्विस पिस्तौल, कारतूस और हथकड़ी घर ले आए थे।
सामान न मिलने पर दी सूचना
अगली सुबह, जब वे बेटी को स्कूल छोड़ने गए और फिर ऑफिस निकलने लगे, तो उन्होंने देखा कि टेबल पर रखे सरकारी हथियार, लैपटॉप, डायरी और हथकड़ी गायब हैं। पहले तो घर में खोजबीन की गई, लेकिन जब सामान नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
दिल्ली से बाहर भागा मुख्य आरोपी
जांच में जुटी अपराध शाखा ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। तकनीकी जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी दीपक दिल्ली से बाहर भाग चुका है, लेकिन उसके संपर्क में रहने वाले तीन युवक दिल्ली में ही थे। इन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पता चला कि दीपक ने चोरी की गई सरकारी पिस्तौल को छिपाने के लिए इन्हीं तीनों को सौंपा था। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
