October 20, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से, जानिए मैच से जुडी सारी जानकारी 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से, जानिए मैच से जुडी सारी जानकारी 

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर आ पहुंची है। सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया को अब हर हाल में चौथा टेस्ट जीतना होगा, जो बुधवार से शुरू हो रहा है। लेकिन भारत की राह आसान नहीं है — प्रमुख खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं और प्लेइंग इलेवन को लेकर असमंजस बना हुआ है।

चोटों से जूझती टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती

भारतीय टीम फिलहाल चोट की मार से परेशान है। अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, जबकि आकाश दीप, ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी की फिटनेस पर सवाल बने हुए हैं। नीतीश रेड्डी तो पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में टीम को संतुलन बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी।

जीत के बिना सीरीज खतरे में

भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया था, लेकिन तीसरे टेस्ट में मामूली लक्ष्य चूक जाने के चलते टीम पिछड़ गई। अब चौथे टेस्ट को जीतना भारत के लिए ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है। इस मैच में हार सीरीज गंवाने का रास्ता खोल सकती है।

पंत की वापसी की उम्मीदें जगीं

प्रशंसकों के लिए राहत की खबर यह है कि ऋषभ पंत ने अभ्यास सत्र में पूरी तरह फिट नजर आए और उम्मीद है कि वह बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज उतर सकते हैं। हालांकि, अगर वह केवल बल्लेबाजी करते हैं, तो ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आकाश दीप की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि अभ्यास के दौरान वह असहज दिखे और फिजियो ने उन्हें गेंदबाजी से रोका।

डेब्यू की ओर कंबोज या मौका मिलेगा प्रसिद्ध को?

अगर आकाश दीप बाहर होते हैं, तो तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। कंबोज को इंग्लैंड की परिस्थितियों का थोड़ा अनुभव है, जिससे उन्हें बढ़त मिल सकती है।

बुमराह की मौजूदगी राहत की बात

जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है। सिराज के साथ मिलकर वे गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। तीसरे पेसर के तौर पर आकाश, प्रसिद्ध या कंबोज में से किसी एक को चुना जाएगा। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव भी एक मजबूत दावेदार हैं, लेकिन यह देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट वाशिंगटन सुंदर और जडेजा के साथ उन्हें मौका देता है या नहीं।

नीतीश की गैरमौजूदगी में शार्दुल या नया विकल्प?

नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि उनका पिछला प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्हें गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देना होगा, क्योंकि रेड्डी ने तीसरे टेस्ट में अहम मौकों पर विकेट लिए थे।

बैटिंग लाइनअप पर फिर से दबाव

तीसरे टेस्ट में पहली बार भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली बल्लेबाजी इकाई पर फिर से जिम्मेदारी बढ़ गई है। अगर भारत को वापसी करनी है, तो टॉप ऑर्डर को बड़ी पारियां खेलनी होंगी।

मैच का वेन्यू क्या है?
मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच कितने बजे से शुरू होगा?
मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 3:00 बजे होगा।

मैच का प्रसारण कहां देखा जा सकता है?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट मिलेगा:

Sony Sports 1 (English)

Sony Sports 3 (Hindi)

Sony Sports 4 (Tamil & Telugu)

लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JioHotstar पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.