January 20, 2026

‘जन नायकन’ का पहला गाना ‘थलपति कचेरी’ रिलीज़, विजय के सिग्नेचर मूव्स बने हाईलाइट

‘जन नायकन’ का पहला गाना ‘थलपति कचेरी’ रिलीज़, विजय के सिग्नेचर मूव्स बने हाईलाइट

Jana Nayagan First Song Release: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जन नायकन’ का पहला गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। ‘थलपति कचेरी’ टाइटल वाले इस ट्रैक को संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है। वीडियो में विजय अपने सिग्नेचर स्टाइल में एनर्जेटिक डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने में फिल्म के कुछ मसालेदार सीन भी शामिल किए गए हैं।

गाने के आउट होने के बाद मदुरै समेत तमिलनाडु के कई इलाकों में प्रशंसकों ने जश्न मनाया। टीवीके प्रमुख विजय के समर्थक सड़क पर पोस्टर लेकर थिरकते नजर आए। वीडियो कोरियोग्राफर शेखर ने इस गाने में विजय के आइकॉनिक मूव्स को फिर से जीवंत किया है।

इस बीच बुधवार शाम फिल्म का नया पोस्टर भी जारी हुआ, जिसमें भीड़ के बीच विजय की दमदार मौजूदगी दिखाई गई। नीली शर्ट और सनग्लासेस में विजय के इस पोस्टर ने फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ा दी।

‘जन नायकन’ का निर्देशन एच विनोथ ने किया है और यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल के अवसर पर रिलीज की जाएगी। पूजा हेगड़े और ममिता बैजू भी फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं। इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह थलपति विजय की अंतिम फिल्म हो सकती है।

(साभार)

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.