October 20, 2025

आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’ रिलीज, डांस फ्लोर पर मचाएगा धमाल

आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’ रिलीज, डांस फ्लोर पर मचाएगा धमाल

आर्यन खान के निर्देशन में बने पहले वेब शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’ अब आधिकारिक रूप से रिलीज हो चुका है। यह ऊर्जावान डांस नंबर शुक्रवार को टी-सीरीज द्वारा यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया गया।

गाने में शो के मुख्य कलाकार लक्ष्य, सहर बाम्बा और राघव जुयाल मस्ती, रोमांस और डांस करते नजर आते हैं। लक्ष्य और सहर के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री तो वहीं लक्ष्य और राघव की दोस्ती और ब्रोमांस गाने को मजेदार बनाते हैं।

इस पेप्पी पार्टी ट्रैक को अनिरुद्ध रविचंदर ने कम्पोज किया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार कुमार ने लिखे हैं। गाने को अरिजीत सिंह और अमीरा गिल ने अपनी आवाज दी है। ‘बदली सी हवा है’ एक परफेक्ट पार्टी नंबर है, जिसे डांस फ्लोर पर तुरंत बजाया जा सकता है।

टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा:
“डांस फ्लोर पर इस हवा का ही जादू चलेगा। ‘बदली सी हवा है’ अब आउट है!”

बात करें वेब सीरीज़ की, तो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से आर्यन खान निर्देशन और लेखन में कदम रख रहे हैं। यह शो बॉलीवुड की चमक-धमक, संघर्ष, दोस्ती और प्रतिस्पर्धा की पृष्ठभूमि पर आधारित है। शो में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।

यह बहुप्रतीक्षित सीरीज़ 18 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.