January 20, 2026

डीएम के आदेश का असर: भारी वाहनों के बावजूद राज्य स्थापना दिवस पर दिनभर जाम-मुक्त रहा देहरादून

डीएम के आदेश का असर: भारी वाहनों के बावजूद राज्य स्थापना दिवस पर दिनभर जाम-मुक्त रहा देहरादून

लच्छीवाला टोल प्लाजा व आशा रोडी बैरियर 13 घंटे तक रहे निशुल्क

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून स्थित एफआरआई परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं कीं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भारी संख्या में वाहनों के आगमन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने लच्छीवाला टोल प्लाजा और आशा रोडी बैरियर को 9 नवंबर को प्रातः 5 बजे से सायं 6 बजे तक निशुल्क रखने के आदेश दिए थे। इस अवधि में किसी भी निजी, वाणिज्यिक या अन्य वाहन से टोल टैक्स नहीं वसूला गया।

जिलाधिकारी के इस निर्णय के परिणामस्वरूप राजधानी देहरादून पूरे दिन जाम मुक्त रही। सीमावर्ती और पर्वतीय जनपदों से बड़ी संख्या में बसों व निजी वाहनों के आगमन के बावजूद शहर में यातायात सुचारू बना रहा।

डीएम द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया गया था, जिससे कानून-व्यवस्था और यातायात नियंत्रण दोनों सुनिश्चित रहे। शाम छह बजे के बाद टोल प्लाजा पर सामान्य रूप से टोल वसूली दोबारा शुरू कर दी गई।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.