October 20, 2025

विजयदशमी पर तय होगी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि

विजयदशमी पर तय होगी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि

दो अक्टूबर को मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक आयोजन के दौरान तिथि का ऐलान किया जाएगा

चमोली। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि इस साल दो अक्टूबर, विजयदशमी को निर्धारित की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचांग गणना और धर्माचार्यों की उपस्थिति में आगामी वर्ष के लिए कपाट बंद होने की तिथि का ऐलान होगा।

बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल और केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी तिथि की घोषणा करेंगे। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में पंज पूजा, उद्धव व कुबेर जी के पांडुकेश्वर प्रस्थान, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी के नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान का मुहूर्त तय किया जाएगा।

साथ ही, अगले वर्ष 2026 में होने वाली यात्रा के लिए भंडार सेवा हेतु पगड़ी भेंट भी दी जाएगी। इस प्रकार, विजयदशमी का यह अवसर न केवल धार्मिक बल्कि भव्य सांस्कृतिक आयोजन का प्रतीक बन जाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.