April 19, 2025

साउथ सुपरस्टार सूर्या की आगामी फिल्म ‘रेट्रो’ सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट के साथ हुई पास 

साउथ सुपरस्टार सूर्या की आगामी फिल्म ‘रेट्रो’ सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट के साथ हुई पास 

साउथ सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेट्रो’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, इस बीच अब फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है। एक ओर निर्माता फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के लिए भी कमर कस रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर अब इस फिल्म ने अपनी सेंसर औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।

फिल्म का सर्टिफिकेट और रनटाइम
दरअसल, फिल्म का प्रचार भी शुरू हो चुका है और अब यह फिल्म सेंसर बोर्ड से भी पास हो गई है। ‘रेट्रो’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से यूए सर्टिफिकेट मिल गया है। कार्तिक सुब्बाराज की यह फिल्म दो घंटे और 48 मिनट की होगी। यह फिल्म एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा है, जो सूर्या का निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज के साथ पहला सहयोग है।

रेट्रो के कलाकार
रेट्रो में पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर, प्रकाश राज और करुणाकरण भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। संगीत संतोष नारायणन ने दिया है, जबकि कैमरा श्रेयस कृष्णा ने संभाला है। शफीक मोहम्मद अली इसके संपादक हैं।

(साभार)

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.