थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध English liquor की तस्करी

अवैध English liquor की तस्करी
थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध English liquor की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब (चंडीगढ़ मार्का) की 309 बोतल, 107 हाफ बोतल, 716 पव्वे (कुल कीमत लगभग 4 लाख रूपये) व अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक कैन्टर वाहन बरामद ।