October 22, 2025

श्री योग वेदांत सेवा समिति लोनी द्वारा “मातृ-पितृ पूजन दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

श्री योग वेदांत सेवा समिति लोनी द्वारा “मातृ-पितृ पूजन दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नई दिल्ली। आज 14 फरवरी 2025 को श्री योग वेदांत सेवा समिति लोनी द्वारा “मातृ-पितृ पूजन दिवस” कार्यक्रम चौधरी बुद्ध सिंह इंटर कॉलेज, बुद्ध विहार लोनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेंद्र वाल्मीकि ने अभिभावक एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश पाश्चात्य कल्चर से निकलकर जहां “वैलेंटाइन डे” का विरोध करते हुए इस दिवस यानी कि 14 फरवरी को मातृ पितृ आचार्य पूजन दिवस के रूप में मना रहा है पूजन कार्यक्रम का दृश्य देखकर सभी भाव विभोर हो गए। हम अनेकों वर्षों से सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार प्रसार के माध्यम से देख रहे हैं कि इस अभियान के प्रेरणा स्रोत आध्यात्मिक संत  आशाराम बापू एवं योग वेदांत सेवा समिति को मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति की इस परंपरा को पूरे भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में फैलाने का कार्य किया है।

चौधरी बुद्ध सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक दीपक भाटी ने कहा कि मैं श्री योग वेदांत सेवा समिति का आभारी रहूंगा कि उन्होंने आज हमारे इंटर कॉलेज में आकर एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया जो के माता-पिता एवं आचार्यों का पूजन दिवस मनाने का कार्य किया इस कार्य से बच्चों में अच्छे संस्कार उत्पन्न होंगे। श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष ओमवीर भारद्वाज जी ने कहा इस कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष अनेकों स्कूल,इंटर कॉलेज शिक्षक संस्थाओं में मनाने का भी आग्रह किया जाता है । सामूहिक रूप से बालक बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए माता-पिता का सम्मान करने की सीख भी कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का आदर सत्कार श्रद्धा से परिपूर्ण धूप दीप से आरती उतार कर जिस प्रकार भगवान गणेश जी ने अपने माता-पिता शिव पार्वती की परिक्रमा करते हुए पूजन किया था उसी प्रकार भाव विभोर कर देने वाला आज का पूजन दृश्य को देखकर यहां उपस्थित बालक बालिकाएं एवं माता-पिता एवं शिक्षकों की भाव से आंखें भर आई!

इस अवसर पर श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारी ओमबीर भारद्वाजृ नरेश वर्मा विजय सैन,शौकेंद्र सैन,अनिल वाल्मीकि,धर्मेंद्र त्यागी, डॉ रविश शर्मा,रवि कुमार,आलोक, अनिता,विजय राठौर,अजय,मोहित एवं इंटर कॉलेज के सम्मानित अध्यापक अध्यापिका गण उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.