October 21, 2025

खेल और राजनीति के रिश्ते में बंधे रिंकू सिंह और प्रिया सरोज

खेल और राजनीति के रिश्ते में बंधे रिंकू सिंह और प्रिया सरोज

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर रचाई नई शुरुआत, जश्न में उमड़ा खेल और राजनीति जगत

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज ने एक दूसरे के साथ जीवन की नई पारी की शुरुआत कर दी है। राजधानी लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में आयोजित भव्य समारोह में दोनों ने सगाई कर अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दिया। कार्यक्रम के दौरान दोनों परिवारों, खेल-जगत और राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी में यह पल बेहद खास बन गया।

सगाई समारोह में रिंकू और प्रिया जब मंच पर पहुंचे तो लोगों की निगाहें उन पर टिक गईं। दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर अपनी भावनाओं का इज़हार किया। प्रिया की आंखें इस मौके पर भर आईं, तो वहीं रिंकू भी भावुक होते दिखे। दोनों ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का हाथ थामे फोटोग्राफर्स को पोज़ दिए और साथ में नए जीवन के इस खास दिन को साझा किया।

खास मेहमान, खास आयोजन
करीब 300 मेहमानों की मौजूदगी में यह समारोह बेहद गरिमामय रहा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं खेल जगत से पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, स्पिनर पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल भी इस मौके पर नवयुगल को शुभकामनाएं देने पहुंचे।

जोड़ियों की रिंग्स और स्वादिष्ट मेन्यू भी बने चर्चा का विषय
प्रिया सरोज ने कोलकाता के एक मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर से खास अंगूठी मंगवाई थी, जबकि रिंकू सिंह ने मुंबई से अपने लिए कस्टमाइज़्ड रिंग तैयार करवाई। बताया जा रहा है कि दोनों रिंग्स की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपये रही।

रिंकू और प्रिया की पसंद का विशेष ध्यान रखते हुए मेन्यू भी उनके अनुसार ही तैयार किया गया था। मेहमानों को जहां बंगाली रसगुल्ला और काजू पनीर रोल जैसे स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए, वहीं रिंकू की पसंद के अनुसार पनीर टिक्का और मटर मलाई जैसे उत्तर भारतीय व्यंजन भी मेहमानों के बीच खूब पसंद किए गए।

नई शुरुआत की ओर
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की यह सगाई न सिर्फ दो दिलों का मिलन थी, बल्कि खेल और राजनीति जैसे दो अलग-अलग क्षेत्रों के सुंदर संगम का प्रतीक भी बनी। समारोह में दिखा उत्साह और भावनाएं इस बात का संकेत थीं कि यह जोड़ी आने वाले समय में एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.