मुरादाबाद में घुमंतु आभार सम्मेलन सम्पन्न, असिम अरुण बने मुख्य अतिथि

मुरादाबाद- मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में घुमंतु आभार सम्मेलन का कार्यक्रम नेम सिंह बहेलिया राष्ट्रीय अध्यक्ष जनजाति 12 समाज की अध्यक्षता में किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मान्य असिम अरुण, समाज कल्याण मंत्री, स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार रहे कार्यक्रम में मौजूदा विधायक मान्य रितेश गुप्ता , जिला अध्यक्ष भाजपा एवं घुमंतू समाज बड़ी संख्या में लोग पहुंचे वही अखिल भारतीय घुमंतू समाज राष्ट्रीय अध्यक् इंद्रपाल सिंह अपने साथी रिशाल भाई तबरेजी बंजारा समाज राष्ट्रीय प्रमुख, लोकेश प्रधान पीतम नट, सर्वेश नट, रंजीत नट , ओम सिंह नट, संजीत नट, रवि कुमार नट, ओमप्रकाश नट, बड़ी संख्या में समाज के लोगों को लेकर उपस्थित रहे और इंद्रपाल सिंह ने घुमंतू समाज की समस्याओं को लेकर मान्य मंत्री से विशेष चर्चा की

