October 20, 2025

‘बिग बॉस 19’ से नगमा मिराजकर और नतालिया का सफर खत्म, फैंस हुए निराश

‘बिग बॉस 19’ से नगमा मिराजकर और नतालिया का सफर खत्म, फैंस हुए निराश

‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार इस बार दर्शकों के लिए भावनाओं का तूफान लेकर आया। शो से इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया का सफर खत्म हो गया है। दोनों के एलिमिनेशन की खबर लंबे समय से सामने आ रही थी, लेकिन अब चैनल ने इसे आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है। इस खबर से उनके करीबी दोस्त आवेज दरबार और मृदुल तिवारी काफी भावुक नजर आए।

नतालिया विदेशी बैकग्राउंड से होने की वजह से हिंदी भाषा में सहज नहीं थीं। इस कारण वह बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ पूरी तरह जुड़ नहीं पाईं। हालांकि, उनकी दोस्ती मृदुल तिवारी के साथ काफी खास रही। दोनों की बॉन्डिंग और डांस परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर दर्शकों ने खूब सराहा।

नगमा के बाहर होने से टूटा आवेज का दिल

इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर ने शो में ज्यादा सक्रियता तो नहीं दिखाई, लेकिन उनका और आवेज दरबार का रिश्ता पूरे सीजन चर्चा में रहा। शो के दौरान ही आवेज ने नगमा को प्रपोज कर दिया था। नगमा का एलिमिनेशन आवेज के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा और वह visibly उदास दिखे।

‘बिग बॉस 19’ का हटकर कॉन्सेप्ट

इस बार ‘बिग बॉस 19’ का थीम राजनीति से प्रेरित है। घर में प्रतियोगियों को अपनी-अपनी सरकार बनानी होती है। इस सीजन में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, अशनूर कौर, जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक, इंफ्लुएंसर आवेज दरबार और तान्या मित्तल समेत कई जाने-माने चेहरे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

(साभार)

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.