लोनी तहसील बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने, उत्तर प्रदेश ग्रह सचिव को, पुलिस की दमनकारी नीति के विरुद्ध लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश। महोदय आपको अवगत कराना है कि लोनी पुलिस (थाना लोनी ट्रॉनिका सिटी, थाना अंकुर विहार, थाना लोनी सिटी, थाना लोनी बोर्डर) तथा दो ए सी पी (अंकुर विहार व लोनी) हैं । लोनी पुलिस के द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध दमनकारी नीति अपनाई हुई है । जो भी प्रार्थना पत्र अधिक अधिवक्ताओं के विरुद्ध आता है । उस पर बिना जांच किये ही मुकदमा दर्ज किया जाता है, और उसके बाद अधिवक्ताओं को डराया वह धमकाया जाता है और यदि कोई अधिवक्ता थाने चला जाता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है । यहां तक की उसकी बात को सुना नहीं जाता है ।
यहां तक की लोनी पुलिस लोनी के अधिवक्ताओं के विरुद्ध दमनकारी नीति अपनाते हुए, कई मुकदमे लोनी अधिवक्ताओं के दर्ज कर दिए गए हैं । जिससे लोनी का अधिवक्तागण आहत हो है तथा लोनी पुलिस के प्रति आक्रोशित भी है । ओर लोनी पुलिस की लोनी अधिवक्ताओं के विरुद्ध दमनकारी नीति को समाप्त कराने की मांग करती है ।
इस कृत्य से लोनी बार एसोसिएशन के समस्त अधिकवक्ता गण आपकी सदैव आभारी रहेंगे ।