January 20, 2026

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ बना दर्शकों की पहली पसंद , टीआरपी लिस्ट में टॉप पर पहुंचा

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ बना दर्शकों की पहली पसंद , टीआरपी लिस्ट में टॉप पर पहुंचा

नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही टीवी इंडस्ट्री में भी दर्शकों की पसंद का पैमाना सामने आ गया है। साल 2026 के पहले सप्ताह की टीआरपी रेटिंग जारी कर दी गई है, जिसमें पारिवारिक ड्रामा और फैंटेसी शोज़ का दबदबा देखने को मिला। इस बार की सूची में कुछ पुराने लोकप्रिय धारावाहिकों ने मजबूत वापसी की है, तो वहीं नए शोज़ ने भी शानदार एंट्री मारी है।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ बना नंबर वन
पहले सप्ताह की टीआरपी रेटिंग में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है। सीरियल को 2.3 की टीआरपी मिली है। कहानी में चल रहे उतार-चढ़ाव, तुलसी (स्मृति ईरानी) और मिहिर (अमर उपाध्याय) के अलगाव और विरानी परिवार में तुलसी की वापसी ने दर्शकों को खूब बांधे रखा है।

दूसरे पायदान पर ‘नागिन 7’
एकता कपूर के प्रोडक्शन में बना फैंटेसी ड्रामा ‘नागिन 7’ दर्शकों की पसंद पर खरा उतरता नजर आ रहा है। प्रियंका चाहर चौधरी स्टारर इस सीरियल ने 2.1 की टीआरपी के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। कम समय में ही इस शो ने टीआरपी रेस में अपनी मजबूत पहचान बना ली है।

‘अनुपमा’ को तीसरा स्थान
लगातार लंबे समय तक टीआरपी चार्ट में शीर्ष पर रहने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गया है। शो को 2.1 की रेटिंग मिली है, लेकिन टाई होने के बावजूद यह ‘नागिन 7’ से पीछे रहा। बीते वर्ष तक यह धारावाहिक दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ था।

टॉप-5 में रोमांटिक ड्रामा की एंट्री
टीआरपी सूची में चौथे और पांचवें स्थान पर ‘उड़ने की आशा’ और ‘तुम से तुम तक’ ने जगह बनाई है। दोनों ही रोमांटिक ड्रामा सीरियल्स को 1.9 की टीआरपी मिली है। नई कहानियों और ताजे अंदाज के चलते इन शोज़ को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

(साभार)

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.