जितेंद्र सिंह शांटी ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ

करोना काल में एंबुलेंस नामक पदम श्री सम्मानित ने आप पार्टी का हाथ थामा
नई दिल्ली। आप पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान आप पार्टी राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने करोना काल में एंबुलेंस मेन व पद्मश्री सम्मानित जितेन्द्र सिंह को आप पार्टी में शामिल कर पार्टी की सदस्यता दिलाई इस मौके पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की फ्री सेवाओं का लाभ जनता को मिल रहा है।
जिसे देखत हुए हमने केजरीवाल जी से बात की ओर जो सेवाएं लोगो को वह दे रहे हे उसमें में भी अपना योगदान करना चाहता हु वार्ता में केजरीवाल ने कहा जितेन्द्र सिंह शेट्टी किसी परिचय के मोहताज नहीं हे जितेंद्र ने करोना कल के कठिन समय में कैसे काम किए हे उसे देखते हुए आज हम जितेंदर सिंह को आप पार्टी में शामिल कर रहे हे इससे पार्टी ओर मजबूत होकर जनता की सेवा करेगी जितेंदर सिंह ने समाज में अपने सेवा कार्यों के लिए प्रसिद्ध, पद्मश्री जितेंद्र कुमार शंटी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है ।