October 20, 2025

भारत-सिंगापुर का निर्णायक मुकाबला 14 अक्टूबर को

भारत-सिंगापुर का निर्णायक मुकाबला 14 अक्टूबर को

गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा मुकाबला

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम 14 अक्टूबर को सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर का अहम मुकाबला खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को घोषणा की कि यह मैच गोवा के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा।

एआईएफएफ के मुताबिक, यह ग्रुप-सी चरण का आखिरी मैच होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर फुटबॉल प्रशंसकों में उत्साह है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला नौ अक्तूबर को सिंगापुर के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल ग्रुप तालिका में सिंगापुर एक जीत और एक ड्रॉ के साथ शीर्ष पर है, जबकि भारत एक ड्रॉ और एक हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है।

ग्रुप का विजेता सीधे 2027 में सऊदी अरब में होने वाले एएफसी एशियाई कप में प्रवेश पाएगा। ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो की तरह होगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.