October 25, 2025

IND VS AUS- वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

IND VS AUS- वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

रोहित और कोहली की जबरदस्त साझेदारी से भारत की धमाकेदार जीत

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर सीरीज का समापन शानदार जीत के साथ किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में भारत ने सिर्फ 38.3 ओवर में 237 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि, तीन मैचों की यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती।

RO-KO की धमाकेदार साझेदारी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। रोहित ने 125 गेंदों में 121 रन (13 चौके, 3 छक्के)* और कोहली ने 81 गेंदों में 74 रन (7 चौके)* बनाकर भारतीय पारी को विजयी अंजाम दिया। यह दोनों बल्लेबाजों की वनडे में 12वीं बार 150+ रनों की साझेदारी थी, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव

भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी को ढेर कर दिया। वाशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले, जबकि सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ ने 56, मिचेल मार्श ने 41 और मैथ्यू शॉर्ट ने 30 रन बनाए।

रोहित का ऑस्ट्रेलिया में छठा शतक

इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में अपना छठा वनडे शतक पूरा किया और विदेशी खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने कोहली (5) और कुमार संगकारा (5) को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रोहित का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौवां वनडे शतक भी है।

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 56 गेंदों में अपना 75वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और लक्ष्य का पीछा करते हुए 70वीं बार 50+ स्कोर बनाकर सचिन तेंदुलकर (69 बार) को पीछे छोड़ दिया। उनकी यह स्थिर और संयमित पारी टीम इंडिया की जीत की सबसे मजबूत कड़ी साबित हुई।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.