दो दिवसीय टूर्नामेंट में मोदीनगर की आनिया स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

गाजियाबाद। राजकुमार गोयल ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें तकरीबन 1560 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सब जूनियर बालिका वर्ग में आनिया ने 25 किलोग्राम भार वर्ग, व विशाखा सिंह ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया । अन्वेकसा चिकारा 30 किलोग्राम भार वर्ग मे सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया, वहीं जूनियर बालिका वर्ग में नव्या शर्मा ने ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया।
सबसे कम उम्र बालक वर्ग अनंजय,व आरना गोरई ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। अभिनंदन रुहेला,आयुष गोस्वामी अर्जुन मलिक ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया ऋषितअरोड़ा, आरव चिकारा, अक्षत गुप्ता,ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।
तनिष्क, निशांत, कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। विजेता खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर (पूनम विश्नोई) द्वारा मेडल पहनकर एवं टीम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।