October 21, 2025

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद, चलते ऑटो से युवती का हाथ पकड़कर खींचा 

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद, चलते ऑटो से युवती का हाथ पकड़कर खींचा 

दिल्ली। जैसा कि आए दिन,आप लोग देखते होंगे कि , राजधानी दिल्ली में , अपराधियों के हौसले, लगातार बुलंद, होते जा रहे हैं । मामला चाहे हत्या का हो, झपटमारी का हो, चोरी का हो, या फिर अपराध से जुड़ा कोई भी मामला हो । अपराधी किसी भी, वारदात को अंजाम देने में, बिल्कुल भी नहीं डरते , ऐसा लगता है, मानो राजधानी दिल्ली में, कानून का खौफ, बिल्कुल ही खत्म हो चुका है । ऐसा ही एक, बेहद चौका देने, वाला मामला थाना खजूरी इलाके से, निकलकर हमारे, सामने आया है । उत्तर पूर्वी दिल्ली के, सोनिया विहार की रहने वाली, 27 वर्षीय शीतल नाम की, युवती ऑटो रिक्शा में, सवार होकर थाना खजूरी इलाके से, गुजर रही थी । उसी समय अचानक, दो बाइक पर सवार, बदमाश आते हैं , और चलते ऑटो में, ही शीतल से, उसका मोबाइल फोन, जबरन छीनने का, प्रयास करते हैं ।‌ युवती अपने मोबाइल फोन को, बचाने के लिए, अपने हाथों में, कसकर मोबाइल फोन को, पकड़ लेती है ।

लेकिन बेखौफ अपराधी, युवती का हाथ पकड़ कर, चलते ऑटो से खींच लेते हैं । जिससे कि, वह युवती ऑटो रिक्शा से, सड़क पर जाकर गिरती है, और उसके सिर व हाथ पैरों में, गंभीर चोटें आ जाती हैं । वह घटनास्थल पर ही, सड़क पर गिर कर बेहोश हो जाती है । आनन फानन में, ऑटो रिक्शा चालक, तुरंत युवती को, ऑटो रिक्शा में डालकर, दिल्ली के चंदगी राम अखाड़े के, नजदीक ट्रॉमा सेंटर में, भर्ती करवा देता है । उसके बाद ऑटो रिक्शा चालक, परिजनों को, इस घटना की जानकारी देता है । उसके परिजन थाना खजूरी, पुलिस को इस घटना की, जानकारी दे देते हैं । लेकिन पुलिस ने अभी तक, इस मामले में, कार्रवाई करना तो दूर, पीड़ित परिजनों के, अनुसार इस मामले को, मामूली एक्सीडेंट का, रूप देने में जुटी है । पुलिस की लापरवाही का, यह कोई पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी, दिल्ली के, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस, कई मामलों में, इस प्रकार की, लीपापोती कर चुकी है । युवती की हालत, काफी गंभीर थी ।

लेकिन अब जाकर डॉक्टरों के, अनुसार उसकी स्थिति खतरे से, बाहर है । लेकिन पुलिस की, ओर से अभी तक, युवती के बयान नहीं लिए गए हैं, ना ही पीड़ित परिवार के, बयान के आधार पर, कोई शिकायत दर्ज की गई है । पुलिस की कार्यशैली को लेकर, पीड़ित परिजनों में, काफी नाराजगी, नजर आ रही है । क्या दिल्ली के, हालात देखकर , दिल्ली रहने लायक हैं ? हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी, किस पर हैं , जिन सरकारों को हम चुनते हैं या बिकाऊ पुलिस व्यवस्था पर, जो क्राइम कम दिखाने के लिए, मुकदमे भी ठीक से नहीं लिखती ? सवाल हमारे जवाब आपका धन्यवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.