October 21, 2025

बुलन्दशहर ब्रेक पाइंट रैस्टोरेट में स्वास्थ विभाग ने क्षय रोग मुक्त बनाने हेतु अधिकारीयों संग बैठक कर दिया प्रशिक्षण

बुलन्दशहर ब्रेक पाइंट रैस्टोरेट में स्वास्थ विभाग ने क्षय रोग मुक्त बनाने हेतु अधिकारीयों संग बैठक कर दिया प्रशिक्षण

बुलन्दशहर। प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 तक भारत को टी0बी0 मुक्त करने के लक्ष्य / सपने को साकार करने के उद्देश्य से क्षय रोग विभाग लगातार प्रयास कर रहा है केंद्र सरकार की मंशा है की हमारा भारत देश टी0वी मुक्त भारत हो जाये इसलिए स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी अपने अधीनस्थों को लगातार टी0वी रोग का प्रशिक्षण देते रहते हैं। इसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के भूड़ चौराहे पर संचालित ब्रेक पाइंट होटल में स्वास्थ्य तत्वाधान में सहयोगी संस्था वर्ड हैल्थ पार्टनर (World Health Partner) द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की विनय कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार ने बताया की हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने टी0वी रोग मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य 2025 को साकार करने हेतु हमारा स्वास्थ विभाग लगातार इस रोग पर कार्य कर रहा है इसलिए आज नगर बुलन्दशहर के भूड़ चौराहे पर ब्रेक पाइंट होटल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन वर्ड हैल्थ पार्टनर के बैनर तले एक किया गया ओर बताया की इस प्रशिक्षण में जिले के सभी तहसीलों में संचालित सी0एच0सी व पी0एच0सी केंद्रों के सभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु बुलाया गया ओर बताया की बच्चों में होने वाली टी0बी के निदान एवं उपचार को सरकार द्वारा शुरु किये गये पीडिआट्रिक टी0बी कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 केअधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को डा0 हेमन्त रस्तोगी, जिला क्षय रोग अधिकारी के नेतृत्व में दिया गया।प्रशिक्षण में मेडिकल कॉलेज सहित जिला पुरुष व महिला अस्पतालों के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक व क्षयरोग विभाग की टीम और सहयोगी संस्था डबल्यूएचओ के मेडिकल अफसर एवं डब्ल्यूएचपी की राज्य प्रतिनिधि व जिला प्रतिनिधि मौजूद रहेंl इस मौके की झलकी पेश है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.