October 24, 2025

खांसी-जुकाम जैसी समस्याओं से पाना चाहते हैं राहत, तो इन योगासनों का करें अभ्यास

खांसी-जुकाम जैसी समस्याओं से पाना चाहते हैं राहत, तो इन योगासनों का करें अभ्यास

सर्दियों के मौसम में जब तापमान गिरता है, तो सबसे ज्यादा असर हमारे गले और फेफड़ों पर पड़ता है। बार-बार होने वाली खांसी और जुकाम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने का संकेत हैं। दवाइयां अस्थायी राहत देती हैं, लेकिन योगासन शरीर को भीतर से मजबूत और रोग प्रतिरोधक बनाते हैं।

योग न केवल सांस की नलियों को खोलता है, बल्कि शरीर में ऑक्सीजन का संचार बढ़ाकर फेफड़ों की क्षमता भी बढ़ाता है। सर्दियों में यदि आप नियमित रूप से कुछ खास योगासन और प्राणायाम करें, तो खांसी-जुकाम जैसी समस्याओं से स्थायी राहत मिल सकती है।

1. अनुलोम-विलोम प्राणायाम

यह श्वास अभ्यास सबसे प्रभावी माना जाता है। यह फेफड़ों को शुद्ध करता है और ठंडी हवा से होने वाली जकड़न को कम करता है। नाक बंद होना, साइनस और कफ की समस्या में यह तुरंत राहत देता है।

2. कपालभाति प्राणायाम

कपालभाति फेफड़ों से बलगम निकालता है और श्वसन तंत्र को साफ रखता है। इसके नियमित अभ्यास से फेफड़ों की शक्ति बढ़ती है और ऑक्सीजन का स्तर भी सुधरता है।

3. भ्रामरी प्राणायाम

भ्रामरी प्राणायाम से मानसिक शांति मिलती है और सर्दी-खांसी से जुड़ी बेचैनी कम होती है। यह नाक और गले की जकड़न में तुरंत राहत देता है।

4. सेतुबंधासन

सेतुबंधासन फेफड़ों और छाती के क्षेत्र को खोलता है और सांस लेने की प्रक्रिया आसान बनाता है। इसके नियमित अभ्यास से ठंड के मौसम में सांस की समस्या और खांसी में राहत मिलती है।

5. अर्ध मत्स्येन्द्रासन

यह आसन शरीर की ऊर्जा संतुलित करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। शरीर में गर्मी बढ़ाकर यह संक्रमण से बचाव करता है।

(साभार)

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.