October 25, 2025

उच्च शिक्षा को गुणवत्तापरक, रोजगारोन्मुख और नवाचार आधारित बनाया जाए- मुख्यमंत्री धामी

उच्च शिक्षा को गुणवत्तापरक, रोजगारोन्मुख और नवाचार आधारित बनाया जाए- मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री धामी ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश 

शिक्षण गतिविधियों को अधिक प्रभावशाली और आकर्षक बनाया जाए – मुख्यमंत्री धामी 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में उच्च शिक्षा को गुणवत्तापरक, रोजगारोन्मुख और नवाचार आधारित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षण गतिविधियों को अधिक प्रभावशाली और आकर्षक बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डिग्री के साथ-साथ युवाओं को व्यावसायिक दक्षता और कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाए, जिससे उन्हें स्वरोजगार एवं रोजगार दोनों में सहायता मिल सके। विदेशों में मानव संसाधन की आवश्यकता को देखते हुए युवाओं को विदेशी भाषा और कौशल विकास का विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न देशों की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए और विदेशी दूतावासों से समन्वय स्थापित कर राज्य से दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध कराया जाए।

प्राध्यापकों को आधुनिक प्रशिक्षण, छात्रों के लिए ई-लाइब्रेरी और ‘भारत दर्शन’ योजना को विस्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में गुणवत्तापरक बदलाव लाने के लिए शिक्षकों को आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। साथ ही, शिक्षण सहायक सामग्री की उपलब्धता, पुस्तकालयों में पर्याप्त पुस्तकें और प्रयोगशालाओं में आवश्यक उपकरणों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मेधावी छात्रों को देश के प्रमुख संस्थानों का भ्रमण कराने के लिए ‘भारत दर्शन’ योजना को विस्तार देने की बात कही गई। नैक ग्रेडिंग सिस्टम में अधिक से अधिक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को लाने के प्रयास किए जाएं। साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से सुधार किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अकादमिक पाठ्यक्रम की पुस्तकें आसानी से और निःशुल्क उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए ई-लाइब्रेरी प्रणाली को मजबूत किया जाए। महाविद्यालयों में रोजगारोन्मुख व्यावसायिक कोर्स शुरू किए जाएं, जिससे युवाओं को स्थानीय व वैश्विक स्तर पर अवसर मिल सकें।

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम और रंजीत सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.