October 21, 2025

एशियाई चैंपियनशिप में एलावेनिल वलारिवन ने जीता स्वर्ण पदक

एशियाई चैंपियनशिप में एलावेनिल वलारिवन ने जीता स्वर्ण पदक

तमिलनाडु की 26 वर्षीय शूटर ने 253.6 अंक के साथ रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारतीय शूटिंग स्टार एलावेनिल वालारिवान ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने शुक्रवार को आयोजित 16वीं एशियाई चैंपियनशिप की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तमिलनाडु की 26 वर्षीय एलावेनिल ने फाइनल में 253.6 अंक जुटाकर पहला स्थान हासिल किया।

चीन की शिनलू पेंग (253) ने रजत और कोरिया की यूंजी क्वोन (231.2) ने कांस्य पदक जीता। वहीं, भारत की एक और खिलाड़ी मेहुली घोष 208.9 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

एलावेनिल का नाम भारतीय शूटिंग में सफलता की गारंटी बन चुका है। वे कई विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं और विश्व चैंपियनशिप में भी शीर्ष स्थान हासिल कर चुकी हैं। उनका जन्म 2 अगस्त 1999 को तमिलनाडु में हुआ और परवरिश गुजरात में हुई। कम उम्र से ही उन्होंने निशानेबाजी को अपनाया और तेजी से अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचीं।

2019 में म्यूनिख और रियो डी जनेरियो में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने भारतीय शूटिंग में नया इतिहास रचा। इसके अलावा 2018 जूनियर विश्व कप में भी उन्होंने भारत को कई पदक दिलाए। एलावेनिल 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रही हैं।

अपने अनुशासन, शांत स्वभाव और लगातार बेहतर प्रदर्शन के दम पर वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष शूटरों में शामिल रही हैं। उनकी उपलब्धियां आज की पीढ़ी की महिला निशानेबाजों के लिए बड़ी प्रेरणा हैं और भविष्य में उनसे ओलंपिक पदक की उम्मीदें भी बंधी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.