Delhi में मिली नशे की कोकीन रमेश नगर में 2000 करोड़ की कोकीन बरामद

मोहम्मद शैफी नाम का शख्स गिरफ्तार
Delhi के रमेश नगर में गुरुवार को पुलिस को भारी मात्र में कोकीन बरामद हुई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक करीब 200 किलो कोकीन हाथ लगी है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ आंकी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस जब्ती का संबंध दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 562 किलोग्राम नशीली दवाओं की बरामदगी से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके में छापेमारी चल रही है। फिलहाल एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान मोहम्मद शैफी के तौर हुई है।
रमेश नगर के जिस गोदाम से ये कोकीन बरामद हुई है, उस गोदाम में ड्रग्स रखने वाला शख्स ब्रिटिश का नागरिक है और यहां कोकीन रखने के बाद वो फरार हो गया।