January 20, 2026

पूरे जनपद में चला दून पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 1400 से अधिक वाहनों की हुई जांच

पूरे जनपद में चला दून पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 1400 से अधिक वाहनों की हुई जांच
बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर प्राप्त की सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां

देहरादून। आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जनपद भर में व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी थाना क्षेत्रों को संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की विशेष जांच करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में पुलिस की कई टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

अभियान के दौरान दून पुलिस ने धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा जांच को मजबूत बनाया। सभी संबंधित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में सीमावर्ती नाकों और आंतरिक मार्गों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई।

पुलिस के मुताबिक, 29 नवंबर को चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में 1400 से अधिक वाहनों की जांच की गई, जबकि 2700 से ज्यादा व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक सत्यापन किया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की गई।

एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को पहले ही चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.