October 20, 2025

धराली आपदा: 480 और लोग सुरक्षित, 49 की तलाश जारी

धराली आपदा: 480 और लोग सुरक्षित, 49 की तलाश जारी

सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने जीपीआर रडार, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ सर्च ऑपरेशन तेज किया

उत्तरकाशी- धराली आपदा के पांचवें दिन राहत और बचाव कार्य में तेजी आई है। विभिन्न स्थानों पर फंसे 480 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि 49 अन्य की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावितों को तुरंत राहत देने की घोषणा की है और पुनर्वास व आजीविका सुधार के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है।

हैदराबाद से भेजा गया जीपीआर रडार अब मलबे में दबे लोगों को खोजने में मदद करेगा। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

सरकार ने धराली, सैंजी और बांकुड़ा गांव में मकान खो चुके परिवारों को पांच लाख रुपये की तत्काल सहायता और मृतकों के परिजनों को समान राशि देने का ऐलान किया है। सचिव राजस्व डॉ. सुरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में बनी समिति भूमि चयन से लेकर भवन निर्माण के मानक तय करने तक की योजना एक सप्ताह में पेश करेगी।

इस बीच, यूपीसीएल की टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से राजनीति से दूर रहकर प्रभावितों की मदद करने की अपील की है।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में चार लोगों के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने बाढ़ को लेकर विवादित टिप्पणियां की थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.