वार्ड नंबर 20 सिंधी कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट व जूनो लाइट लगाने की मांग

बिलासपुर। सिंधी समाज की सबसे बड़ी कॉलोनी मानी जाने वाली 1100 से लगभग निवासरत मकानो के होते हुए भी मात्र मुख्य सड़कों में ही लाइट की व्यवस्था है बाकी गलियों की व्यवस्था लाइट के बिना चल रही है इसी तरह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पत्रकार स्वर्गीय आसन दास हिंदुजा के घर के सामने वाली गली तथा गोपाल सिंधवानी के घर के पीछे वाली गली में लाइट की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण रात को आवागमन में दिक्कत होती है लाइट नहीं होने की वजह से यहां बाहरी लोग आकर अंधेरे का फायदा उठाकर शराब और नशीली चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमेशा निवासियों को भय और डर बना रहता है। सिंधु जन जागरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी व सचिव मनीष गुरबाणी ने बताया कि आजादी के बाद से ही इस गली में लाइट की व्यवस्था नहीं रहती है।
आप यहां रात को जाकर देखेंगे गुप्त अंधेरा रहता है जिसके कारण आसामाजिक तत्व रात को 12:00 तक अपना अड्डा बनाकर रखते हैं आज युवा जन जागरण संघर्ष समिति की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि शीघ्र प्रशासन से मिलकर निराकरण की मांग करेंगे । आज की बैठक में कृष कोटवानी धीरज बजाज करण गंगवानी मोहित गंगवानी यश हिंदूजा अनिल बजाज बब्बू हरिकिशन गंगवानी तरुण श्याम दासानी आदि उपस्थित होकर प्रशासन को नींद से उठाएंगे और वार्ड की समस्याओं के लिए हमेशा निराकरण करने के लिए तैयार रहेंगे उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई।