October 20, 2025

सीएम धामी ने मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

सीएम धामी ने मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

सड़कों की तत्काल मरम्मत के दिए निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों की तत्काल मरम्मत कर यातायात सामान्य बनाया जाए और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्ग एवं राहत शिविर स्थापित किए जाएं।

सीएम ने कहा कि सभी विभाग युद्धस्तर पर कार्य कर प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार आर्थिक सहायता और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य   सरकार संवेदनशीलता के साथ आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है।

निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, डीएम देहरादून सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.