January 19, 2026

सीएम धामी ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

सीएम धामी ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी भावनाओं, संस्कारों और विचारों की सशक्त अभिव्यक्ति का माध्यम है, जो समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य करती है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हिंदी जन-जन की संवेदनाओं, रचनात्मकता और संवाद की भाषा है। यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी मजबूती प्रदान करती है।

सीएम धामी ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में हिंदी की बढ़ती स्वीकार्यता भारत की सांस्कृतिक चेतना और बौद्धिक परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदी दिवस हिंदी के संरक्षण, संवर्धन और व्यापक उपयोग के लिए हम सभी को प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे दैनिक जीवन में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को बढ़ावा दें और इसकी गरिमा को बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.