January 20, 2026

बिग बॉस 19 को मिला पहला फाइनलिस्ट, गौरव खन्ना ने मारी बाजी

बिग बॉस 19 को मिला पहला फाइनलिस्ट, गौरव खन्ना ने मारी बाजी

बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है और फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। घर में मौजूद प्रतियोगियों के बीच मुकाबला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। इस समय घर में कुल आठ सदस्य बचे हैं, और इनमें से एक कंटेस्टेंट ने टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर सीधे फिनाले में जगह पक्की कर ली है।

गौरव खन्ना पहुंचे फिनाले—टास्क में मारी बाजी

शो में टिकट टू फिनाले का अहम टास्क आयोजित किया गया था, जिसमें चार सदस्यों—अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट—ने अपनी दावेदारी पेश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चारों में से गौरव खन्ना ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए टास्क जीत लिया और फिनाले के लिए क्वालिफाई करने वाले सीजन के पहले कंटेस्टेंट बन गए।

20-20 मिनट के तीन कठिन राउंड, ऐसे चुने गए विजेता

टास्क को तीन चरणों में बांटा गया था, जिसमें हर राउंड की समय सीमा 20 मिनट रखी गई थी।

पहले राउंड में फरहाना भट्ट बाहर हो गईं।

दूसरे राउंड में प्रणीत मोरे टास्क से बाहर हुए।

अंतिम राउंड में अशनूर और गौरव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

अंततः अशनूर तीसरे राउंड में बाहर हो गईं और गौरव ने जीत हासिल कर ली।

अब किसे मिलेगा दूसरा फिनाले टिकट?

गौरव खन्ना की फिनाले एंट्री के बाद अब घर में सात प्रतियोगी शेष हैं—
फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर।

इनमें से कौन बनेगा अगला फाइनलिस्ट, यह देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। आने वाले एपिसोड्स में मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है।

(साभार)

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.