October 21, 2025

चुनाव से पहले नीतीश सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा, “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” का किया शुभारंभ

चुनाव से पहले नीतीश सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा, “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” का किया शुभारंभ

18 से 28 वर्ष के युवाओं को हर महीने ₹6000 तक की इंटर्नशिप राशि देगी सरकार

बिहार। चुनाव पूर्व तैयारियों के तहत बिहार सरकार ने युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य 18 से 28 वर्ष तक के युवाओं को इंटर्नशिप और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।

योजना के तहत पात्र युवाओं को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ₹4,000 से ₹6,000 प्रतिमाह की इंटर्नशिप सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्हें आजीविका सहयोग राशि भी प्रदान की जाएगी, जिससे वे कार्य अनुभव के साथ आर्थिक रूप से भी सशक्त हो सकें।

विस्तृत लाभ:

12वीं पास युवाओं को ₹4,000 प्रतिमाह

आईटीआई या डिप्लोमा धारकों को ₹5,000 प्रतिमाह

स्नातक डिग्रीधारकों को ₹6,000 प्रतिमाह

सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025-26 में 5,000 युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाए, और अगले पांच वर्षों में यह संख्या बढ़ाकर एक लाख तक पहुंचाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.