October 23, 2025

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हराया

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हराया

भारत ने 264 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में पूरा किया लक्ष्य 

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को 50 ओवर में 264 रन पर रोकने में कामयाबी पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शुरू में 54 रन पर दो विकेट खो दिए थे। लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभालते हुए 74 रन बनाए, वहीं कूपर कोनोली ने 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैट रेनशॉ और ट्रेविस हेड ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाया। रेनशॉ और एलेक्स कैरी के विकेट निकालने के बाद हर्षित राणा ने शॉर्ट को पवेलियन भेजा, लेकिन कोनोली ने अंत तक टिककर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन शॉर्ट ने बनाए, जबकि कोनोली नाबाद रहे। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में निर्णायक बढ़त बना ली है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.