October 20, 2025

एशिया कप 2025- भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब किया अपने नाम

एशिया कप 2025- भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब किया अपने नाम

तिलक वर्मा के नाबाद 69 रन, रिंकू सिंह के चौके से भारत बना चैंपियन

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह जीत भारत के लिए खास रही क्योंकि टीम ने 2023 में वनडे एशिया कप पर कब्ज़ा जमाने के बाद अब टी-20 प्रारूप में भी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रनों पर समेट दिया। कुलदीप यादव की फिरकी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं सके। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी चौका रिंकू सिंह ने जड़ा और इसके साथ ही पूरा स्टेडियम ‘इंडिया-इंडिया’ के नारों से गूंज उठा।

मैच का रोमांच

भारत की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के भीतर ही अभिषेक शर्मा (5), शुभमन गिल (10) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत का स्कोर उस वक्त महज़ 20 रन पर 3 विकेट था।

तिलक और सैमसन की साझेदारी
संकट की घड़ी में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। सैमसन (24) बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने तिलक को टिकने का मौका दिया।

दुबे का आक्रामक अंदाज
भारत का स्कोर 77 पर 4 विकेट था, तभी शिवम दुबे क्रीज पर आए। उन्होंने तिलक के साथ मिलकर रन गति को बनाए रखा। दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी खेली।

आखिरी ओवर का ड्रामा
अंतिम 6 गेंदों पर भारत को 10 रन चाहिए थे। हारिस रऊफ गेंदबाजी करने आए। तिलक ने छक्का और रन लेकर मैच बराबरी पर ला दिया और रिंकू सिंह ने चौका जड़ते हुए भारत को खिताबी जीत दिलाई।

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और अच्छी शुरुआत की। साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमां (46) ने भारत को शुरुआती विकेट नहीं लेने दिए। लेकिन जैसे ही फरहान आउट हुए, पाकिस्तान की पारी बिखर गई। मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा और टीम 146 पर सिमट गई।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.