January 20, 2026

नई फिल्मों की रिलीज के बीच ‘धुरंधर’ की रफ्तार कायम, 500 करोड़ क्लब के करीब

नई फिल्मों की रिलीज के बीच ‘धुरंधर’ की रफ्तार कायम, 500 करोड़ क्लब के करीब

Dhurandhar 500 Crore Soon: सिनेमाघरों में इस समय बॉक्स ऑफिस की जंग दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। जहां रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार दूसरे हफ्ते भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, वहीं इस शुक्रवार कई नई फिल्मों ने भी बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। इनमें जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और संजय मिश्रा स्टारर ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ शामिल हैं। सवाल यही है कि क्या इन नई रिलीज का असर ‘धुरंधर’ की कमाई पर पड़ा है या नहीं।

हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून एक बार फिर अपनी चर्चित फ्रेंचाइजी के साथ लौटे हैं। ‘अवतार’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को अंग्रेजी वर्जन में सबसे ज्यादा दर्शक मिले, जहां से करीब 9 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। हिंदी संस्करण ने 5.5 करोड़, तेलुगु ने 2.85 करोड़ और तमिल ने 2.60 करोड़ रुपए जोड़े। कन्नड़ और मलयालम में फिल्म की शुरुआत अपेक्षाकृत कमजोर रही।

दूसरी ओर, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को भी फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 483 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है और अब यह 500 करोड़ क्लब में एंट्री की ओर तेजी से बढ़ रही है।

इस शुक्रवार रिलीज हुई संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को बड़े मुकाबले के चलते सीमित स्क्रीन ही मिल पाए। नतीजतन फिल्म पहले दिन सिर्फ 6 लाख रुपए ही कमा सकी। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प रहेगा।

वहीं कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी पड़ गई है। फिल्म ने आठवें दिन महज 22 लाख रुपए का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल कारोबार 11.07 करोड़ रुपए तक ही सिमट गया है।

तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ ने शुरुआत में जोरदार प्रदर्शन किया था। पहले हफ्ते में 76.75 करोड़ रुपए कमाने के बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी करोड़ों में की है। शुक्रवार को फिल्म ने 1.77 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे इसकी कुल आय 78.52 करोड़ रुपए हो गई है।

कुल मिलाकर, जहां ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी दबदबा बनाए हुए है, वहीं नई रिलीज फिल्मों के लिए राह आसान नजर नहीं आ रही।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.