January 19, 2026

आज जो भी अधिकार हमे मिले वो सब बाबासाहब की देन- मयंक गोयल

आज जो भी अधिकार हमे मिले वो सब बाबासाहब की देन- मयंक गोयल

गाजियाबाद: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 70वे महापरिणिर्वान दिवस पर, महानगर कार्यालय गाजियाबाद में बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम के अध्यक्षता महानगर संयोजक अनुसूचित मोर्चा, वेद प्रकाश जाटव जी द्वारा की गई । इस अवसर पर, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, प्रदीप चौहान वाल्मीकि, ओर भाजपा के सभी पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि आज जो भी अधिकार हमे मिले वो सब साहब की देन हैं । महानगर संयोजक वेदप्रकाश ने बाबा को याद करते हुए कहा कि गरीबों के लिए जो योजनाएं भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही है, भाजपा ही एक एसी पार्टी है जिसने बाबा साहब के सपनों को साकार कर गरीब हो या मजदूर किसान सभी के सपनो को साकार करने का कार्य किया है

इस अवसर पर भाजपा महानगर कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें महानगर महामंत्री, सुरेन्द्र गहलोत, जोगिंद्र जाटव, सुमित, टीकम सिंह , अमित, रवि, अभय गहलोत, ईश्वर सिंह, रवि मेवाती, अभय गहलोत, बलराम रावल, सुमितपाल, सीमा सिंह, सुमन सिंह, हिमांशु, हर्ष, शिवा, प्रिंस कुमार, राजकुमार, आकाश चिंटू सिंह, आदि उपस्थित रहे और बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.