January 20, 2026

सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का जिम्मा अदाणी ग्रुप को, 36 मिनट में पूरी होगी 9 घंटे की यात्रा

सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का जिम्मा अदाणी ग्रुप को, 36 मिनट में पूरी होगी 9 घंटे की यात्रा

पर्वतमाला परियोजना के तहत बनेगा देश का सबसे बड़ा रोपवे, हर साल लाखों श्रद्धालुओं को होगा लाभ

देहरादून। केदारनाथ धाम तक पहुंचने वाली सोनप्रयाग रोपवे परियोजना का जिम्मा अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को सौंपा गया है। कंपनी को इसके लिए औपचारिक सहमति पत्र भी मिल गया है। इस परियोजना से तीर्थयात्रियों को बेहद बड़ी सुविधा मिलने वाली है।

12.9 किलोमीटर लंबी इस रोपवे लाइन के शुरू होने से सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की लगभग 9 घंटे की कठिन पैदल चढ़ाई मात्र 36 मिनट में पूरी हो सकेगी। यह रोपवे हर दिशा में प्रति घंटे करीब 1,800 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा। इससे हर साल लाखों श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम तरीके से केदारनाथ धाम तक पहुंच पाएंगे।

यह महत्वाकांक्षी परियोजना केंद्र सरकार की राष्ट्रीय रोपवे विकास योजना ‘पर्वतमाला परियोजना’ का हिस्सा है और इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने में करीब छह साल का समय लगेगा और इसके बाद 29 वर्षों तक अदाणी एंटरप्राइजेज इसका संचालन करेगा।

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा कि यह परियोजना केवल इंजीनियरिंग उपलब्धि नहीं है, बल्कि आस्था और आधुनिक तकनीक का संगम है। उनके अनुसार, यह रोपवे न सिर्फ यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा बल्कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था और स्थानीय लोगों के लिए नए अवसर भी लेकर आएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.