चाणक्यपुरी थार हादसा: आरोपी के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

नई दिल्ली। चाणक्यपुरी में थार गाड़ी से दो लोगों को कुचलने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हादसे से पहले भारी मात्रा में मादक पदार्थ खरीदे थे। शकरपुर निवासी आशीष उर्फ बच्चा, जिसने यह थार गाड़ी किराये पर ली थी, की गाड़ी से कोकीन, एलएसडी, एमडी, गांजा, चरस समेत नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की गई।
चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी एसआई सूरज भान के अनुसार गाड़ी से कोकीन (0.30 ग्राम), एलएसडी (2.6 ग्राम), एमडी (23.47 ग्राम), गांजा (21.26 ग्राम), तंबाकू (15.49 ग्राम), चरस (4.17 ग्राम), 25,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और शराब की बोतलें बरामद हुईं।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गुरुग्राम में पार्टी करके लौट रहा था और रात में गांजे का सेवन किया था। ड्राइविंग के दौरान मोड़ पर झपकी आने से गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि उसने दावा किया कि वह ज्यादा नशे में नहीं था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अक्सर मौजमस्ती के लिए महंगी गाड़ियां किराये पर लेता था। वह बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई छोड़ चुका है और उसके पिता ऑटो चालक हैं। पुलिस अब रिमांड अवधि में मादक पदार्थ के सप्लायर तक पहुंचने के लिए दबिश देगी।