October 21, 2025

“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस ने 23 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस ने 23 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

धार्मिक वेश में ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

देहरादून। जनपद देहरादून में आम लोगों को धार्मिक विश्वास के नाम पर ठगने वाले ढोंगी बाबाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह के नेतृत्व में चल रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 23 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया।

ये सभी आरोपी साधु-संतों के भेष में भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर धोखाधड़ी की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 10 लोग उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं, जबकि बाकी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते:

सरदारों पुत्र सुखलाल (देहरादून, 58 वर्ष)
लखनपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह (देहरादून, 38 वर्ष)
शिव कुमार पुत्र बेचन लाल (देहरादून, 49 वर्ष)
मनोज कुमार जोशी पुत्र शिवकुमार (बिजनौर, यूपी, 44 वर्ष)
गुरदास सिंह पुत्र किशोरी सिंह (देहरादून, 61 वर्ष)
माताफेर गोस्वामी पुत्र रामचंद्र (देहरादून, 64 वर्ष)
सोहन सिंह पुत्र सतनाम सिंह (देहरादून, 45 वर्ष)
अभिलाख सिंह पुत्र बानजीत सिंह (हरिद्वार, 59 वर्ष)
महेंद्र पुत्र कालू (बिजनौर, यूपी, 30 वर्ष)
वेदप्रकाश पुत्र कोमल सिंह (हाथरस, यूपी, 42 वर्ष)

मोहन गिरि पुत्र नत्थु सिंह (बिजनौर, यूपी, 58 वर्ष)

संतोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह (मैनपुरी, यूपी)

सुल्तान नाथ पुत्र जोगिंदर नाथ (देहरादून)

मगन पंडित पुत्र ज्योतिष पंडित (कोलकाता, बंगाल) हरिप्रसाद पुत्र महाप्रसाद (ऋषिकेश, देहरादून)

राजेंद्र कुमार पुत्र प्रगीलाल (लक्सर, हरिद्वार)

रघुनाथ साहनी पुत्र रामप्रसाद (दरभंगा, बिहार)

अनिल थापा पुत्र वीर बहादुर थापा (देहरादून)

गुलाब चंद्र विश्वास पुत्र ओ.बी. नाथ (कोलकाता, बंगाल)

गुलशन नाथ पुत्र फूलनाथ (सिरसा, हरियाणा, 31 वर्ष)

संदीप नाथ पुत्र महावीर (सिरसा, हरियाणा, 22 वर्ष)

पामती नाथ पुत्र जागर नाथ (देहरादून, 42 वर्ष)

बल्लू पुत्र टिपरनाथ (देहरादून, 22 वर्ष)

पुलिस ने बताया कि इन बाबाओं की गतिविधियों पर खुफिया निगरानी लंबे समय से की जा रही थी। स्थानीय लोगों से भी कई बार इनकी शिकायतें मिल रही थीं। आखिरकार पुलिस ने योजना बनाकर इन पर शिकंजा कस दिया।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमि आगे भी जारी रहेगा और धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग कर समाज को गुमराह करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.